वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) अब ज्यादा दूर नहीं है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में 2 महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी, तो वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए सभी टीमें अपना सही कॉम्बिनेशन बनाने में जुटी हुई हैं, लेकिन भारतीय टीम अभी तक चोटिल खिलाड़ियों पर निर्भर है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शामिल हैं।
मध्यक्रम की गुत्थी सुलझाने के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने विश्व कप में नंबर चार के लिए एक नए खिलाड़ी का नाम सुझाया है। जिओ सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) नंबर 4 के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं, वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें टी-20 मैच में भी 2 विकेट गिरने के बाद, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।”
उथप्पा ने आगे कहा, “जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन होगा तो चयनकर्ता जरूर तिलक के नाम पर विचार करेंगे। मध्य क्रम में वो एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि अभी मिडिल आर्डर के कई बल्लेबाज चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा वर्मा गेंदबाजी में भी सहयोग कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ आखिरी मुकाबले में किया। वे फील्डिंग में भी शानदार हैं और सबसे बड़ी बात भारतीय टीम को मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज भी मिल जाएगा।”