भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaisawal) मौजूदा समय में वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं और टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन अंदाज में बैटिंग की और भारतीय टीम को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यशस्वी ने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, तो वहीं गिल 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब इन दोनों युवा खिलाड़ियों पर भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी राय दी है।
जिओ सिनेमा पर बातचीत करते हुए रॉबिन ने कहा, “शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी में अगला सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली बनने की क्षमता है। अगर ये दोनों युवा बल्लेबाज अच्छी तरह से दूसरे का साथ निभाएं, तो आने वाले सालों में ये भारत के लिए बहुत ही खतरनाक जोड़ी बनेगी और इसी के साथ वे दोनों सचिन और गांगुली की तरह एक महान जोड़ी के रूप में उभर सकते हैं।”
उथप्पा ने आगे कहा, “इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी बैटिंग में थोड़ा काम करने की जरूरत है जिसके बाद यह भारतीय टीम के लिए महान काम करते हुए दिखाई देंगे।” बता दें,1990 के दशक के अंत में और 2000 के दशक में तेंदुलकर और सौरव की जोड़ी भारत के लिए ओपनिंग करते हुए वनडे क्रिकेट में इतिहास रचा था। इन दोनों 176 पारियों में 8227 रन एक जोड़ी के रूप में बनाए थे, जो आज तक कायम है।