दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन पीटरसन ने अक्टूबर में भारत में खेले जाने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप में इस तरह के दबाव के लिए राष्ट्रीय टीम का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आईपीएल ने प्रोटियाज को संकट के क्षणों में प्रदर्शन करने में मदद की है, जो उन्हें अक्टूबर में होने वाले मार्की इवेंट में मदद करेगा.
रॉबिन पीटरसन ने आईओएल स्पोर्ट को बताया, “2011 विश्व कप के दौरान सोशल मीडिया अपनी प्रारंभिक अवस्था में था. मुझे लगता है कि अब सब कुछ और भी अलग होगा. टूर्नामेंट के चारों ओर अधिक मीडिया और प्रसारण केंद्र होगा, तब यह (उच्च दबाव) और भी अधिक महसूस होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “खिलाड़ी सभी दबावों के आदी हैं, क्योंकि हमारे कई प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं.”
गौरतलब है कि आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक एक भी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्ज़ा नहीं जमाया है. हरी जर्सी वाली टीम को इस बार भी खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.