टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल 30 दिसंबर को भीषण कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मगर अब ऋषभ वापसी की राह पर हैं और तेजी से रिकवर हो रहे हैं। इसी क्रम में पंत की सेहत पर एक अपडेट आया है। उन्हें इस सप्ताह अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट के साथ बातचीत करते हुए कहा, “ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं। मेडिकल टीम से हमें अच्छी खबर मिली है। उनकी घुटने की लिगामेंट की पहली सर्जरी सफल रही। सब यही सुनना चाहते थे।”
उन्होंने आगे कहा, “ऋषभ को इस हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। हालांकि, पंत को अगले महीने फिर से अस्पताल जाना होगा। उनके दाहिने घुटने के लिगामेंट में लगी चोट की दूसरी सर्जरी होगी।”
जानकारी के लिए बता दें कि सड़क दुर्घटना में 25 साल के ऋषभ के दाएं घुटने के 3 लिगामेंट टूट गए थे।उन्हें एक महीने बाद फिर आखिरी सर्जरी के लिए अस्पताल आना होगा। सर्जरी के बाद पंत को पूरी तरह ठीक होने में लगभग 4-5 महीने लगेंगे। इसके बाद वह अपना रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग शुरू करेंगे। पूरी तरह प्रैक्टिस फिर से शुरू करने के लिए फिट होने में और 2 महीने लगेंगे। ऐसे में उनका जल्द मैदान पर नजर आना बेहद मुश्किल है।
भारत को विश्व विजेता बनाने वाली 5 जाँबाज़ क्रिकेटर – VIDEO
5 शतक