मौजूदा समय में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 खेली जा रही है, जहां पर रविवार को गयाना एमेजॉन वॉरियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में एक ऐसी घटना घटी, जो कि अकसर फुटबॉल के मैचों में दिखती है. दरअसल, दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में अंपायर ने रेड कार्ड का इस्तेमाल किया. बता दें कि इस बार सीपीएल के सीजन में रेड कार्ड का अनोखा नियम लागू किया गया है. ये नियम धीमी ओवर गति की गेंदबाजी में सुधार लाने के लिए किया गया है, जिसमें इसके 18वें, 19वें और 20वें ओवर के लिए अलग अलग नियम बनाए गए हैं. इसी के तहत जब वॉरियर्स और रॉयल्स के बीच मैच खेला गया, तो रेड कार्ड दिखाने के बाद बाराबडोस के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) को बाहर जाना पड़ा.
गौरतलब है कि इससे पहले एक मुकाबले में कॉर्नवाल ने ओपनिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी और रेड कार्ड मिलने के बाद रॉयल्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अपने टीम के सलामी बल्लेबाज को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. बता दें कि नए नियम के तहत 18वें ओवर में धीमी गति के चलते एक अतिरिक्त फील्डर को अंदर बुलाना पड़ता है, जबकि 19वें ओवर में 2 अतिरिक्त फिल्डर 30 गज के घेरे के अंदर होते हैं. इसके अलावा अगर 20वें ओवर में स्लो ओवर रेट पाया गया, तो सिर्फ तीन खिलाड़ी ही 30 गज के घेरे के बाहर रह सकते हैं, जबकि सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना होगा यानी किसी एक खिलाड़ी को मैदान के बाहर जाना होगा.
रॉयल्स और वॉरियर्स के बीच खेले गए इस मैच में रेड कार्ड का नुकसान बारबाडोस को ज्यादा नहीं उठाना पड़ा, क्योंकि उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और रन भी ज्यादा नहीं खर्चे. बता दें कि इस मैच में गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम 8 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और मुकाबला 3 रनों से हार गई.