कनाडियन ग्रांड प्रिक्स से पहले रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों से अज़रबैजान ग्रांड प्रिक्स के दौरान हुई दुर्घटना को लेकर सवाल न करने की अपील की है। वेरस्टापेन ने साफ़ कहा कि वो इस विषय पर सवाल पूछे जाने से थक चुके हैं।
बता दें कि अज़रबैजान ग्रांड प्रिक्स में एक रेस के दौरान रेड बुल के ही डेनियल रिकियार्डो की कार उन्ही के टीम के साथी मैक्स वेरस्टापेन की कार से जा टकराई थी, जिसके बाद दोनों की कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं थीं। इस घटना के बाद दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे। साथ ही रेड बुल की टीम को कोई अंक भी प्राप्त नहीं हो सका था।
फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियनशिप की सूची में छठे स्थान पर काबिज़ मैक्स वेरस्टापेन ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा, “अगर मुझसे इस विषय पर और सवाल पूछे गए तो मुझे डर है कि मैं अपना आपा ना खो बैठूं। हर किसी ने इस मामले को नाटकीय रूप दिया हुआ है।” उन्होंने कहा, “इसका सिर्फ मैं ही ज़िम्मेदार नहीं हूं, बल्कि इसमें दूसरों का भी दोष है।”
गौरतलब है कि रेड बुल टीम के डच ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन स्पेनिश ग्रांड प्रिक्स 2016 में सबसे कम उम्र में फॉर्मूला-1 रेस जीतने वाले ड्राइवर बने थे।