Rohit Sharma and Shubman Gill
अपनी पिचों पर खेलने की बदौलत भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जीत के जोरदार दावेदार में से एक माना जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया अगर इस बार एशिया की चैंपियन बनती है, तो ये 8वाँ मौका, जहां भारत इस खिताब को अपने नाम करेगा. सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकबाले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी और फिर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलकर इंडिया को 356 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने जिस तरह से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अटैक किया, उस पर इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है.

अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि “कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने, जिस तरह से पारी की शुरुआत उससे उन्हें श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और रोमेश कालुविथराना की जोड़ी की याद दिला दी. इस तरीके की शुरुआत किसी भी टीम को बैकफुट पर धकेलने के लिए काफी है. इंडियन बैट्समैन ने जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टारगेट किया, तो उनकी पूरी टीम बैकफुट पर चली गई.”

दिग्गज ऑफ स्पिनर के मुताबिक, जब कोई टीम इस तरह से आक्रामक क्रिकेट खेलती है, तो विकेट खोने का खतरा भी बना रहता है, लेकिन टीम इंडिया को पता था कि उनकी बल्लेबाजी में गहराई है. इसलिए वे जानते थे कि भले ही टीम के ओपनर लगभग एक अंतराल पर ऑउट हुए हैं फिर भी राहुल और विराट मध्य क्रम में टीम को संभाल सकते हैं और उन दोनों ने बिल्कुल ऐसा ही किया. बता दें कि जैसे ही भारत के बल्लेबाजों ने लगातार शॉट्स खेलने शुरू किए पाकिस्तानी टीम दबाव में आ गई और उनके बॉलर्स की लाइन और लेंथ बिगड़ गई. शाहीन ने अपने 10 ओवरों में 79 रन लुटाए और मात्र एक विकेट हासिल कर सके.