R Ashwin
रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल अंपायर्स पर खड़े किए सवाल, कहा 'मैंने पहली बार ऐसी अंपायरिंग देखी'

टीम इंडिया (Team India) और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान फील्ड अंपायर्स के एक फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, इस मैच में अंपायर्स से खिलाड़ियों द्वारा मांग किए बिना ही ड्यू का हवाला देते हुए गेंद बदल दी थी.

36 साल के रविचंद्रन अश्विन ने मैच समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे बेहद हैरानी हुई, जब ड्यू होने के चलते अंपायर्स ने खुद फैसला लेते हुए बीच मुकाबले में गेंद को बदल दिया. मैंने ऐसा होते हुए पहले कभी नहीं देखा था. मैं आश्चर्यचकित हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “इस सीजन अंपायर्स के कुछ फैसलों ने मुझे परेशान किया है। ईमानदारी से कहूं, तो यह फैसले अच्छे भी रहे और खराब भी, लेकिन हमें एक संतुलन बनाने की जरूरत है।”

अश्विन ने बताया कि बिना मांग किए ही अंपायर्स ने पुरानी गेंद बदल दी. उन्होंने कहा, “गेंदबाजी टीम होने के नाते हमने गेंद को बदलने के लिए नहीं कहा था, लेकिन अंपायर ने अपने आप फैसला लेते हुए गेंद को बदला। मैंने अंपायर्स से इसका कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जब भी ड्यू फैक्टर होगा, तो अंपायर्स गेंद को बदल सकते हैं। इस आईपीएल के हर के मौके पर उन्हें ऐसा करना चाहिए।”

PBKS vs GT Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video

Leave a comment