आर अश्विन
'रोहित और विराट को समय देना चाहिए', अश्विन ने क्यों दिया ऐसा बयान? जानिए

आगामी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) भारत में आयोजित किया जाएगा। टीम इंडिया (Team India) की कोशिश रहेगी कि घरेलू परिस्थितयों का फायदा उठाकर अपने वर्ल्ड चैंपियन बनने के 11 साल के सूखे को खत्म किया जाए। मगर इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी एक चिंता व्यक्त की है। उनका कहना कि विश्व कप के मुकाबले दोपहर 1:30 की जगह सुबह 11:30 बजे से शुरू किए जाने चाहिए।

36 साल के अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मेरी सलाह या यूं कहें मेरी राय है कि विश्व कप के लिए हमें मैदान और समय को लेकर सोचना चाहिए। विश्व कप के दौरान मैच सुबह 11.30 बजे शुरू क्यों नहीं किए जा सकते?”

उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेले गए वनडे मैच का उदाहरण देते हुए आगे कहा, “भारत ने गुवाहाटी की स्लो पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन ओस के कारण जीत और हार का अंतर कम रह गया। केवल ओस के कारण दोनों टीम की क्वालिटी गैप में कमी नजर आई। आईसीसी ड्यू फैक्टर के बारे में जानती है, इसलिए अच्छा है कि मैच थोड़ा पहले शुरू किया जाए, जिससे मैच पर ओस का किसी तरह से कोई प्रभाव न रहे।”

हालांकि, आईसीसी अश्विन की इस राय को कितनी गंभीरता से लेता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो दो टीमों के बीच एक बराबरी का मैच देखने को मिलेगा।

ODI वर्ल्ड कप में टेस्ट मैच की तरह खेलेगी टीम इंडिया – VIDEO

YouTube video
वनडे विश्व कप 2023 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

इंग्लैंड

Leave a comment