रविचंद्रन अश्विन
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन बने भारत के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, ध्वस्त किया कपिल देव का कीर्तिमान

टीम इंडिया (Team India) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पारी और 132 रन से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला। मेहमान टीम की पहली पारी में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने फाइव विकेट हॉल लिया, जबकि दूसरी पारी में दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पांच विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।

36 साल के अश्विन घरेलू सरजमीं में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन हैं। उन्होंने यह कारनामा 25 बार किया है, जबकि महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी 25 बार विरोधी टीम के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। 18 बार पांच विकेट हॉल लेने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं, विश्व में टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक 45 फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। दूसरे स्थान पर भी पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ है जिन्होंने 26 बार फिफर लिया है। अश्विन और कुंबले इस सूची में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

टेस्ट इतिहास में घर पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा करने वाले खिलाड़ी –

45 – मुथैया मुरलीधरन
26 – रंगना हेराथ
25 – रविचंद्रन अश्विन*
25 – अनिल कुंबले
24 – जेम्स एंडरसन
18 – हरभजन सिंह

मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली इनिंग में 223 रन की बढ़त हासिल करते हुए 400 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (120), रविंद्र जडेजा (70) और अक्षर पटेल (84) ने अच्छी पारियां खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम यह दबाव नहीं झेल सकी और उनकी दूसरी पारी महज 91 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। श्रृंखला का अगला मुकाबला दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा।

ईशा ने पंत को दिखाई प्यार की दिशा – VIDEO

YouTube video
अनिल कुंबले कितने साल के हैं?

52 वर्ष.

Leave a comment