रविचंद्रन अश्विन
सुनील गावस्कर ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ आर अश्विन काल बनकर मैदान पर उतरते हैं।

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) में कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में 8 विकेट और दूसरे में 6 विकेट हासिल किए। अब 1 मार्च से इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में अश्विन के पास महान भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) और पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका होगा।

36 साल के रविचंद्रन अश्विन इंदौर टेस्ट में सिर्फ 2 विकेट और चटकाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। फ़िलहाल इस सूची में तीसरे स्थान पर कपिल देव विराजमान हैं। अश्विन के अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 685 विकेट झटके हैं।

इसके अलावा अगर दाएं हाथ के स्पिनर ने तीसरे टेस्ट में 9 विकेट हासिल कर लिए, तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इस वक़्त यह कीर्तिमान अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने कंगारू टीम के विरुद्ध टेस्ट में 111 विकेट झटके हैं। वहीं, अश्विन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 टेस्ट विकेट दर्ज है।

आपको बता दें कि चार मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला में भारत 2-0 आगे है। ऐसे में टीम इंडिया इंदौर टेस्ट को जीत कर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।

हरमनप्रीत का कप्तानी करियर हुआ खत्म? – VIDEO

YouTube video

Leave a comment