Ravi Shastri
पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने अपने हालिया बयान में टीम इंडिया में बड़ी कमजोरी बताई है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में सेलेक्शन को लेकर अक्सर अधिक पारदर्शिता की मांग होती है। मगर पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) चयनकर्ताओं पर लगातार हमलावर हैं। अब उन्होंने अपने नए बयान में टीम सेलेक्शन मीटिंग को लाइव ब्रॉडकास्ट करवाने की मांग उठाई है। शास्त्री का कहना है कि इससे पारदर्शिता के साथ – साथ बोर्ड का रेवेन्यू भी बढ़ेगा।

60 साल के रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “लाइव सेलेक्शन मीटिंग देखना मेरा ख्वाब है। जब सेलेक्शन मीटिंग होगी, तो क्या आप बॉक्स ऑफिस (पैसों) की कल्पना भी कर सकते हैं। इससे चयनकर्ता की जवाबदेही भी बढेगी। अगर आप पारदर्शिता चाहते हैं, तो ऐसा करना होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “वे ब्राडकास्टिंग के राइट्स बेच भी सकते हैं। ऐसा क्यों नहीं हो सकता? रेवेन्यू आएगा, तो चयनकर्ताओं को भी पांच गुना अधिक भुगतान किया जा सकता है।”

आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में विवादित स्टिंग ऑप्रेशन के बाद टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास फ़िलहाल सेलेक्शन कमेटी के अन्तरिम चेयरमैन हैं।

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video