इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट आए हैं और लगभग हर मैच में वे बड़ी पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान भी अपने कंधों पर उठा ली. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली के टीम इंडिया के फिर से कप्तान बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रवि शास्त्री ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में रोहित के चोटिल होने पर उन्हें उम्मीद थी कि विराट कोहली टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. बर्मिंघम टेस्ट में रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित हुए थे. जसप्रीत बुमराह ने उस समय भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. इससे पहले इस सीरीज में चार टेस्ट मैच विराट कोहली की अगुवाई में खेले गए थे.
इस बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “रोहित शर्मा को कोरोना संक्रमण की वजह से नुकसान नहीं होने वाला था. मुझे लगा कि विराट कोहली टीम का नेतृत्व करेंगे. मैंने सोचा कि उससे पूछा जाना चाहिए. अगर मैं वहां होता तो जरूर पूछता. मुझे यकीन है कि राहुल ने भी ऐसा ही किया होगा. मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता, मैंने उससे बात नहीं की. लेकिन मैंने बोर्ड से उसकी सिफारिश की होगी, क्योंकि वह श्रृंखला का नेतृत्व कर रहा था और भारत श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा था. वह खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ ला सकते थे.”
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए जब पूछा गया कि क्या विराट कोहली उस मैच के लिए टीम का नेतृत्व करने से इनकार कर देते तो रवि शास्त्री ने कहा, “नहीं, देश का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. ऐसे में आपको अपना सब कुछ झोंक देना होगा. आपका पूर्णकालिक कप्तान घायल हो गया है. वह टीम में नहीं है. आप इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना चाहते हैं. आप 2-1 से आगे हैं. आपने उस साल कितनी बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को घर में हराया है?”
उन्होंने आगे कहा, “यह संभव हो सकता था अगर विराट कोहली ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया होता. क्या इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा होगा?” रवि शास्त्री को उम्मीद है कि विराट एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे.