विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) दोनों टीमों की संयुक्त प्लेइंग इलेवन चुनी है। चौंकाने वाली बात यह है कि शास्त्री की इस प्लेइंग-11 में टीम इंडिया के केवल 4 खिलाड़ियों को जगह दी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी शामिल हैं।
रवि शास्त्री की संयुक्त प्लेइंग में भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी हैं। वहीं, उन्होंने कंगारू टीम के उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना है।
60 साल के रवि शास्त्री ने टीम चुनते हुए कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त टेस्ट इलेवन का चुनाव करना मुश्किल था। अश्विन बेस्ट क्लास स्पिनर हैं। पुजारा हर टेस्ट टीम में खेल सकते हैं, इसलिए ऐसी टीम का चयन करना मेरे लिए मुश्किल था।
साथ ही पूर्व भारतीय हेड कोच ने रोहित शर्मा को इस स्क्वॉड का कप्तान नियुक्त करते हुए कहा, “अगर स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहते, तो शायद मैं भी उन्हें इस टीम का कप्तान बनाता, लेकिन मुझे पैट कमिंस और रोहित में से एक को चुनना था। ऐसे में यकीनन मेरी पसंद कप्तान के तौर पर रोहित हैं।”