विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC Final) का फाइनल 7-11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा। इस महा मुकाबले के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड का ऐलान काफी समय पहले हो चुका है और अब पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस मैच के लिए टीम इंडिया की अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।
शास्त्री ने इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल के एक कार्यक्रम में कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर पिछली बार जसप्रीत बुमराह के कारण अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनकी कमी खलेगी।” उन्होंने अपनी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के साथ शार्दुल ठाकुर को जगह दी है।
60 साल के रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज की भूमिका सौंपी है। साथ ही उन्होंने अजिंक्य रहाणे को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। शास्त्री ने विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को मौका नहीं दिया है। उन्होंने केएस भरत पर अधिक भरोसा जताया है।
WTC फाइनल के लिए रवि शास्त्री के मुताबिक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार होनी चाहिए –
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।