Umran Malik
उमरान मलिक के घटिया प्रदर्शन पर भड़के रवि शास्त्री, कहा 'उनकी सोच ही ठीक नहीं है'

टीम इंडिया (Team India) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के लिए आईपीएल 2023 अच्छा नहीं गुजर रहा है। पिछले साल अपनी तेज रफ़्तार गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले उमरान इस बार एक डॉट बॉल करने के लिए भी जूझ रहे हैं। उनके इस खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री बेहद निराश हैं और उनका कहना है कि उमरान मलिक सही सोच के साथ गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं।

60 साल के रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “लोगों को अपनी गेंदबाजी समझनी होगी। उसको ये सोचना होगा कि वह जो सोच रहा है वह सही नहीं है। मैं यहां उमरान मलिक की बात कर रहा हूं। वो सिर्फ पेस, पेस और पेस के बारे में सोच रहा। उसको ये भी बताना चाहिए कि 150 किमी/घंटा की स्पीड वाली गेंद बल्ले से 250 किमी/घंटा की स्पीड से वापस भी हो सकती है।”

उन्होंने आगे कहा, “उनको समझना होगा कि उन्होंने कैसे शुरू किया। जाहिर है वो (मैनेजमेंट और कोच) उसे वीडियो और फुटेज दिखाएंगे। वह क्यों और कहां गड़बड़ी कर रहा है। आपको उसे समझाना होगा कि वह क्या अलग कर सकता है।”

आपको बता दें कि उमरान ने अब तक इस सीजन 7 मैचों में 10.35 रन प्रति ओवर खर्च करते हुए महज 5 विकेट झटके हैं। वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मुकाबलों में 22 विकेट झटके थे, जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ लिया गया 5 विकेट हॉल भी शामिल है।

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video