मुंबई (Mumbai) के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023) में एक और शतक ठोंक दिया है. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट के चल रहे संस्करण में अपना तीसरा और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13वां शतक लगाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे एलीट ग्रुप बी के मैच में यह शतकीय पारी खेली है.
खबर लिखे जाने तक सरफराज 137 गेंदों में 101* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. सरफराज का मौजूदा सीजन में यह तीसरा शतक है.
Also Read: | Former player rates Rohit Sharma and Shubman Gill as Team India’s new opening pair in ODIs
सरफराज खान, जिन्होंने घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए हैं, को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई. अब उन्होंने एक और शतक ठोंकर राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.
यह भी पढ़ें – पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच से पहले तक सरफराज खान ने 36 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 3380 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 9 अर्धशतक जड़े थे. हालांकि, मंगलवार को उन्होंने अपने करियर का 13वां शतक लगाया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 301* रन रहा है. इतना शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद भी सरफराज को अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है.
25