मुबई (Mumbai) के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुद्ध शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 128 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. वे अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगा चुके थे. उनका मौजूदा सीजन में यह दूसरा शतक है.
खान के तेज शतक की बदौलत मुंबई को पहली पारी के आधार पर शानदार बढ़त हासिल हुई. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुक्सान पर 299 रन बना लिए थे और उन्हें 155 रनों की लीड हासिल हो चुकी थी. इससे पहले तमिलनाडु की टीम अपनी फर्स्ट इनिंग में 144 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी. ऐसे में मेजबानों ने इस मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है.
यह भी पढ़ें – पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा?
एक समय मुंबई ने भी 12 रन पर दो और 113 पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सरफराज ने एक छोर संभालते हुए अपनी टीम की नैया को पार लगाने का काम किया.
सरफराज खान ने अभी तक 35 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं, जिसमें वे 3200 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 301* रन रहा है. इतना शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद भी सरफराज को अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है.
वीडियो – अफरीदी ने बाबर और रिज़वान को दिया कड़ा अल्टीमेटम
25