भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का मानना है कि घरेलू क्रिकेट के मुकाबले 5 दिनों के होने चाहियें, क्योंकि अधिक मैच अवधि में परिणाम भी ज्यादा से ज्यादा मिलेंगे.
स्पोर्ट्सस्टार के अनुसार, 34 साल के अजिंक्य रहाणे ने कहा, “फर्स्ट क्लास क्रिकेट पांच दिनों का खेला जा सकता है. हम लोग टेस्ट मुकाबले 5 दिनों का खेलते हैं और ज्यादातर उसका रिजल्ट सबके सामने आता है. यह ड्रॉ या टाई में अंत नहीं होता. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के मुकाबले भी ऐसे ही होने चाहियें.”
उन्होंने आगे कहा, “4 दिन के मुकाबलों में और सपाटा पिचों में आपको परिणाम मिलना बहुत ही मुश्किल है. कोई एक टीम मुकाबले में जीत दर्ज कर ले, यह बहुत ही कम देखने को मिलता है. अगर प्रथम श्रेणी मैच 5 दिन के होने लगे, तो रिजल्ट आने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी.”
Also Read: | Ban New Zealand and South Africa from international cricket – Kamran Akmal back Team India
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट भारत सहित दुनिया के ज़्यादातर देशों में खेला जाता है. इसमें टेस्ट क्रिकेट की तरह दोनों टीम दो-दो बार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करती हैं. भारत में रणजी ट्रॉफ़ी के मैच इसी प्रकार के क्रिकेट का उदाहरण हैं. यह अमूमन चार दिवसीय होता है. टेस्ट क्रिकेट की तरह इसमें चार पारियां होती हैं और पहली पारी की बढ़त के आधार पर ही हार जीत का निर्णय होता है. भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पहला मैच 1864 में मद्रास और कोलकाता के बीच खेला गया था.
34