Rahul Dravid coach
द्रविड़ ने खिताबी मैच में भारत के प्रदर्शन के बारे में सवालों के जवाब दिए और नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर अपेक्षित टर्न की अनुपस्थिति को टीम इंडिया की हार का एक महत्वपूर्ण कारण बताया.

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद उन्होंने अपने भविष्य पर विचार नहीं किया है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेन इन ब्लू को 6 विकेट से हराया और रिकॉर्ड 6ठीं बार ये खिताब अपने नाम किया.

फाइनल मैच समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए भारतीय हेड कोच ने कहा, “उन्होंने अभी अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं सोचा है. उनके पास इस बारे में सोचने का समय था और इस विचार करने के लिए भी टाइम नहीं था. अगर उन्हें मौका मिलेगा और जरूरत होगी तो वे इस पर विचार अवस्य करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उनका पूरा ध्यान इस समय विश्व कप अभियान पर केंद्रित था. इसके अलावा द्रविड़ के दिमाग में कुछ भी और नहीं था.”

पूर्व भारतीय कप्तान का कहना है कि “उन्होंने अपने भविष्य के बारे में अधिक विचार नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस टीम के साथ काम करने पर द्रविड़ को गर्व है और जिन खिलाड़ियों के साथ पिछले दो सालों में काम किया है, वो उनके लिए सौभाग्य की बात है.”

बता दें कि इसी विश्व कप के समाप्त होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का हेड कोच का 2 सालों का कार्यकाल भी समाप्त हो गया और उनकी बातों से साफ नजर आ रहा है कि वे इस पद पर आगे बने नहीं रहना चाहते हैं. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची. हालांकि, टीम दोनों बार ये ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी.