Rahul Dravid
WI VS IND: 'हमारी बल्लेबाजी में गहराई नहीं है',भारत की हार पर बोले राहुल द्रविड़

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों पर सबसे ज्यादा सवाल उठा, क्योंकि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो कोई भी बैट्समैन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। इसके अलावा हार्दिक की कप्तानी पर भी बार-बार सवाल उठे।

5वें टी-20 मैच में अकेले सूर्या ने भारतीय टीम की पारी को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब इसी पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है।

मैच खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम की बल्लेबाजी में गहराई की कमी है, यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे हम सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम अपनी गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी बल्लेबाजी में थोड़ी अधिक गहराई हो। उन्होंने वेस्टइंडीज टीम का हवाला देते हुए कहा, उनकी तरफ से अल्जारी जोसेफ नंबर 11 पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे, जो कि गेंद को हिट करने की काबिलियत रखते हैं।”

भारतीय टीम के हेड कोच ने एशिया कप में प्रयोग वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा, “हमारे कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में हमें उन्हें भरपूर मौके देने होंगे ताकि पूरी तरह से विश्व कप के लिए तैयार हो जाएं, इस बारे में हमने अभी ज्यादा नहीं सोचा है। हालांकि, द्रविड़ के बयान से यही लग रहा है कि एशिया कप में भारतीय टीम कोई भी प्रयोग करती हुई नजर नहीं आएगी।