Rahul Dravid
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना

पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. द्रविड़ टी20 विश्व कप 2021 के बाद से हेड कोच की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. मालूम हो कि आईसीसी के इस मौजूदा टूर्नामेंट के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री को 11 जुलाई 2017 को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. हालांकि, इससे पहले वे टीम 2014 से 2016 तक टीम के डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने कई बड़ी द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज कर इतिहास रचा है.

यह भी पढ़ें | इन 5 कारणों के चतले द्रविड़ का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना रवि शास्त्री के लिए ख़तरे की घंटी है!

Leave a comment