टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। मगर एक समय ऐसा भी था, जब दोनों क्रिकेटर्स के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि, रोहित और विराट ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। अब टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड – भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मेरे दिन’ में इस मुद्दे पर बड़ा खुलासा किया है।
52 साल के श्रीधर ने 2019 विश्व कप के बाद के एक वाकिये को याद करते हुए अपने पुस्तक में लिखा, “2019 विश्व कप के बाद प्रेस में ड्रेसिंग रूम के बारे में काफी कुछ कहा गया था। हमें बताया गया कि टीम में रोहित कैम्प और विराट कैम्प हैं और किसी ने किसी दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। अगर आप इस तरह की बातों को मौका देते हो, तो ये चीजें खराब हो सकती हैं। विश्व कप के बाद हम टी20 आई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे। यहां रवि ने सबसे पहली चीज जो की वो ये कि उन्होंने विराट और रोहित दोनों को अपने पास बुलाया।”
उन्होंने आगे लिखा, “रवि ने दोनों से कहा कि भारतीय क्रिकेट को अच्छा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ रहें। सोशल मीडिया पर जो चल रहा है चलने दें, लेकिन आप दोनों इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हो, इसलिए इस तरह की चीजें रुकनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि आप इन सभी को पीछे छोड़ें और एक साथ मिलकर आगे बढ़ें।”
श्रीधर ने रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए आगे लिखा, “आप देख सकते हैं कि इसके बाद चीजें बेहतर हुईं। रवि का कदम, काफी नरम और साधारण था। इसने दोनों ही खिलाड़ियों को एक साथ ला दिया। रवि इस तरह की चीजें करने में समय बर्बाद नहीं करते। कोहली और रोहित ने रवि की बात में दम देखा और तुरंत काम पर ध्यान दिया।”