टी20 विश्व कप का सांतवा संस्करण संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में जारी है. अभी तक ज्यादातर मैचों में काटें की टक्कर देखने को मिली है. इस विश्व कप में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों ने प्रभावित किया है. गेंदबाजों ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाज़ी से टीमों को जीत दिलाई है, वहीं कुछ बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इंग्लैंड टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने टी20 विश्व कप में कौन सबसे अधिक रन बनाएगा और कौन सबसे अधिक विकेट चटकाएगा उसकी भविष्यवाणी कर दी है.
पीटरसन इस विश्व कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के बल्ले से सर्वाधिक रन निकलते देख रहे हैं. बेटवे इनसाइडर के एक लेख में उन्होंने लिखा, ‘रोहित एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और वह हर फॉर्मेट और हर कंडीशन में रन बना सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि हिटमैन को इस विश्व कप के दौरान रन बनाने में कोई दिक्कत होने वाली है, मुझे यकीन है कि मेरी यह बात सही साबित होगी.’
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी द्वारा इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की भविष्यवाणी की है. पीटरसन ने कहा, ‘शाहीन एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं, वह नई गेंद से शानदार गेंदबाज़ी करते हैं और मुझे उम्मीद है कि वह विरोधी टीमों के टॉप ऑर्डर को काफी नुकसान पहुंचाएंगे.’
बता दें कि टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाज़ी कर अपने पहले मैच में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया था. अब देखना होगा कि ये दोनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं.