thailand women
टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में महज 9 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम, विपक्षियों ने सिर्फ 4 गेंदों में जीत लिया मुकाबला

क्रिकेट ने अपने इतिहास में कई विचित्र स्कोरलाइन और प्रमुख जीत देखी हैं. फिलीपींस (Philippines) की महिला क्रिकेट टीम थाईलैंड (Thailand) के खिलाफ दक्षिण पूर्व एशियाई खेल 2023 के मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद केवल 9 रन ही बना सकी. थाईलैंड के लिए थिपाचा पुथावोंग ने अपने 4 ओवरों में 4/3 के आंकड़े के साथ फिलीपींस की टीम को परेशान किया.

यह भी पढ़ें | IPL 2023 Team of Week 4: Ajinkya Rahane to lead, rollicking Yashasvi and Roy make the team

10 रनों के लक्ष्य को थाईलैंड की टीम ने महज 4 गेंदों में हासिल कर लिया. टीम के लिए कप्तान नानापत कोंचरोनेकाई (Nannapat Koncharoenki) और नत्थाकन चंथम (Natthakan Chantam) ने ओपनिंग की. दोनों बल्लेबाजों ने एलेक्स स्मिथ (Alex Smith) के पहले ओवर में मैच खत्म कर दिया. नानापत ने दो बॉल में 3 रन बनाए, जबकि नत्थाकन ने एक चौके के साथ 6 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें | ‘अब तू मुझे सिखाएगा?’ विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस का हुआ खुलासा

महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मालदीव टीम के नाम दर्ज है. मालदीव की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वहीं, नेपाल के खिलाफ मालदीव की पूरी टीम महज 8 रन पर सिमट गई थी. उसके बाद शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में फिलीपींस का नाम जुड़ गया है.

यह भी पढ़ें | IPL 2023 के आधे मुकाबले होने के बाद ये टीमें जा सकती हैं प्लेऑफ में