पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) पर आरोप है कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर आज़म की अगुवाई वाली हरी जर्सी वाली टीम के टी20 विश्व कप 2022 में प्रदर्शन को लेकर झूठी और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने अकमल को कानूनी नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि पूर्व विकेटकीपर ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है.
एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को गोपनीय की शर्त पर बताया, “मुझे असल में नहीं पता कि कामरान के खिलाफ क्या आरोप लगाए गए हैं, लेकिन उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है, क्योंकि अध्यक्ष (रमीज़ राजा) को लगता है कि कामरान ने उनके खिलाफ मीडिया में आपत्तिजनक, अपमानजनक और झूठे आरोप लगाए हैं.”
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप की शुरुआत में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, जहां उन्हें भारत और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद बाबर आज़म की कप्तानी वाली टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार कई मैच जीते और फाइनल का टिकट कटा लिया. उन्हें खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने 5 विकेट से पराजित किया. एक समय वे दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होते नज़र आ रहे थे और इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स में अपनी टीम के प्रति काफी गुस्सा था और इसके चलते वे जमकर आलोचनाएं कर रहे थे.
हालांकि, एक समय ऐसा भी आया, जब दक्षिण अफ्रीका टीम अंत में नीदरलैंड से हार गई, तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की लाइफलाइन मिली और फिर वह फाइनल में भी पहुंच गई.
यह भी पढ़ें – 5 पॉवर फूड्स, जो एक क्रिकेटर के स्टेमिना को कर सकते हैं बूस्ट
Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला गया?
A. ऑस्ट्रेलिया