Najam Sethi and Jay Shah
लंबी चर्चाएं और तमाम विवादों के बीच ACC ने एशिया कप 2023 के पाकिस्तान की मेजबानी के संदर्भ में उठे विवाद को सुलझा लिया है।

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) और विश्व कप (World Cup) को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के सीईओ और चेयरमैन समेत कई शीर्ष अधिकारी इस समय लाहौर में हैं। और आगामी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक नया पैंतरा चलते हुए आईसीसी के सामने खास डिमांड रखी है।

दरअसल, पीसीबी का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम तभी भाग लेगी, जब उन्हें यह गारंटी प्रदान की जाएगी कि भारत की टीम भी 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी।

इससे पहले लाहौर में चल रही बैठक के पहले दिन पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए आईसीसी ने उनसे गारंटी की मांग की थी कि वो विश्व कप में खेलने के लिए भारत जाएंगे।

वहीं, पीसीबी चीज नजम सेठी भारत को चेतावनी देते हुए कह चुके हैं कि अगर बीसीसीआई एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा, तो वे भी आगामी विश्व कप का बहिष्कार कर सकते हैं।

चेन्नई की जीत के बाद सदमे में डूब गए हैं मोहित शर्मा – VIDEO

YouTube video