babar rizwan
बाबर और रिजवान समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर इस साल बेहद ख़ास मिशन के लिए होंगे रवाना

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर और टीम के पूर्व सेलेक्टर मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) ने पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ियों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान टीम के प्रमुख खिलाड़ी पर्सनल रिकॉर्ड और आईसीसी रैंकिंग के लिए जान बूझकर धीमी बल्लेबाजी करते हैं, जिसका नतीजा पूरी टीम को भुगतना पड़ता है.

वसीम ने कहा, “पिछले पांच साल में हमारे बल्लेबाजों के 40-50 रन और 90-100 रन के बीच की पारी देखें तो वह धीमी बल्लेबाजी करते हैं, जिससे टीम को नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि आईसीसी की रैकिंग का मसला जब तक रहेगा, तब तक हमें यही देखना होगा.”

हालांकि, मोहम्मद वसीम ने किसी भी बल्लेबाज का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका साफ इशारा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तरफ है. इसका कारान यह है कि हाल में ही इन दोनों खिलाड़ियों की धीमी बल्लेबाजी को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी सवाल उठाए हैं.