आईपीएल-14 में रविवार को शारजाह में खेले गए 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ 6 रनों से हर का सामना करना पड़ा. इससे पहले पंजाब की टीम के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मैदानी अंपायर से भिड़ते दिखाई दिए.
दरअसल, रविवार को आरसीबी के स्टार सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के खिलाफ किए गए रिव्यू को तीसरे अंपायर द्वारा ठुकराए जाने के बाद कप्तान की डीआरएस कॉल पर ऑन-फील्ड अंपायर अनंत पद्मनाभन के साथ उनकी तीखी बहस हो गई. यह घटना आरसीबी की पारी के आठवें ओवर में घटित हुई.
इसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने ट्विटर पर नाराज़गी जताते हुए लिखा, “तीसरे अंपायर को तुरंत बर्खास्त करो. क्या मजाक है!”
आप भी देखिए यह वीडियो: