इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 27 पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब और बैंगलोर के नियमित कप्तान शिखर धवन और फाफ डुप्लेसी टीम की अगुवाई नहीं करेंगे। शिखर की जगह पंजाब की कमान सैम करन (Sam Curran) के पास हैं, जबकि आरसीबी की अगुवाई विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं।
विराट ने 2021 में बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में उन्हें दोबारा कप्तानी करता देख आरसीबी फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। साथ ही कुछ प्रशंसक काफी भावुक भी गए हैं और सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं। चलिए आपको दिखाते हैं किंग कोहली के कप्तान बनने पर सोशल मीडिया पर आई फैंस की कुछ प्रतिक्रियाएं –
आपको बता दें कि विराट ने 11 अक्टूबर 2021 को आखिरी बार बतौर कप्तान आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया था। अब 556 दिनों के अंतराल के बाद वो एक बार फिर लाल जर्सी वाली टीम की कमान संभाल रहे हैं।