indian cricket team vs pak
40 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, 'मेरी फिटनेस 25 साल के खिलाड़ियों से बहतर है'

पाकिस्तान (Pakistan) टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वे आज भी 25 साल के खिलाड़ी से ज्यादा फिट हैं और क्रिकेट खेलना आगे भी जारी रखेंगे. साथ ही मलिक ने कहा कि वे अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए और क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

एबीपी लाइव की खबर के मुताबिक, 40 साल के शोएब मलिक ने कहा, “आप मुझ पर भरोसा करें. यह सही बात है कि मैं टीम का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हूं, लेकिन मेरी फिटनेस 25 साल के खिलाड़ियों से बेहतर है. मैं पाकिस्तान के लिए और क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मेरे अंदर खेलने की भूख बाकी है.”

यह भी पढ़ें – पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उगला ज़हर, कहा ‘वे शाहीन के सामने कुछ भी नहीं’

उन्होंने आगे कहा, “मैं फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में सोच नहीं रहा हूं. मेरा फोकस पाकिस्तान के लिए वापसी करने पर है.”

मलिक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. हालांकि, वे पिछले काफी समय से पाकिस्तान टीम से बाहर हैं. मगर उन्होंने दुनिया की टी20 लीग्स में खेलना जारी रखा हुआ है. फिलहाल, दाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में रंगपुर राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.

Also Read: | He couldn’t perform for 3 years but wasn’t dropped – Umran Akmal lauds BCCI for backing Virat Kohli

शोएब मलिक कितने साल के हैं?

40

Leave a comment

Cancel reply