shazad azam rana
पाकिस्तानी क्रिकेटर शहजाद का दिल का दौरा पड़ने से 36 साल की उम्र में हुआ निधन

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर शहजाद आजम राणा (Shahzad Azam Rana) का महज 36 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्हें कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल पाया. वे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद टीम की तरफ से खेलते थे. बताया जा रहा है कि शहजाद काफी अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी थे.

बुमराह के चोटिल होने की बड़ी वजह का हुआ खुलासा – वीडियो

YouTube video

उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 95 फर्स्ट क्लास, 58 लिस्ट ए और 29 टी20 मुकाबलों में शिरकत की. शहजाद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट हासिल किए.

उन्होंने आखिरी बार साल 2020 में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के साथ मैच खेला था. नॉर्दन (पाकिस्तान) बनाम मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए उस मैच में शहजाद आजम राणा ने 4 ओवर के कोटे में 30 रन देकर एक विकेट लिया था. इतनी कम उम्र में इस क्रिकेटर के निधन के बाद पाकिस्तान में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें – गावस्कर ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर की बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

Q. शहजाद राणा ने कितने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं?

A. कोई नहीं

Leave a comment