Pakistan Cricket Team
पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी छीनी जा सकती है।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी के लिए पाकिस्तान (Pakistan) पिछले कुछ महीनों से संघर्ष कर रहा है। मगर इसी बीच उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी भी छीनी जा सकती है।

बताया जा रहा है कि एशिया कप 2023 को लेकर हो रहे बवाल के बाद पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी वेस्टइंडीज़ (West Indies) और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) को सौंपने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, मेजबानी छीने जाने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई आईसीसी द्वारा की जाएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन स्थल बदलने की बात हो रही है। आगामी टी20 विश्व कप वैसे तो वेस्टइंडीज और यूएसए में होना था, लेकिन अब इसे स्कॉटलैंड और आयरलैंड में आयोजित करवाया जा सकता है।

बहरहाल पाकिस्तान में एशिया कप 2023 होना तो मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छीन ली जाती है, तो यह पीसीबी और पूरे पाकिस्तान की बड़ी फजीहत होगी।

WTC फाइनल में गाली गलौज पर उतर आए रोहित – VIDEO

YouTube video