इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। सभी क्रिकेटर इस ग्लैमरस लीग में खेलना चाहते हैं। मगर ख़राब राजनैतिक संबंधों के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान के एक युवा क्रिकेटर सैम अयूब (Saim Ayub) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी के लिए खेलना चाहते हैं।
20 साल के सैम अयूब से, जब नादिर अली के अपने पॉडकास्ट में पूछा कि अगर आने वाले समय में भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सुधरे, तो वे किस आईपीएल में खेलना चाहेंगे? इस पर सैम ने आरसीबी का नाम लिया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी खेल पत्रकार फरीद खान ने इस इंटरव्यू का यह क्लिप अपने आधिकरिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, जिसे अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
आपको बता दें कि सैम अयूब पाकिस्तान के लिए तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 22 की औसत और 115.78 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं। वहीं, अयूब पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी के लिए खेलते हैं।