Kamran Akmal
'वनडे वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान बुरी तरह से पिटने वाला है', कामरान अकमल ने क्यों दिया ऐसा बयान?

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8वीं बार खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान सबसे मजबूत दावेदार के रूप में माना जा रहा था. हालांकि, मेन इन ग्रीन सुपर-4 में दो मैच हारकर फाइनल से बाहर हो गई थी. पाकिस्तानी टीम के एशिया कप से बाहर होने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी अपनी टीम की आलोचना करते हुए, वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) को लेकर भी चेतवानी दी है. बता दें कि मेजबान पाकिस्तान को एशिया कप में श्रीलंका के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था.

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अकमल ने कहा, “एकदिवसीय विश्व कप में अगर पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो खिलाड़ियों अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी. एशिया कप में, जिस मानसिकता के साथ टीम खेली अगर उसी तरह का क्रिकेट भारत के खिलाफ फिर से खेलेंगे, तो बुरी तरह से पिटने वाले हैं. बाबर आजम एंड कंपनी को अच्छी तैयारी की जरूरत है और अपनी रणनीति में भी बदलाव करना चाहिए.” बता दें कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. इसी मुकाबले से पहले कामरान ने अपनी टीम को चेताया है.

पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज के मुताबिक भारत की तैयारियां मेन इन ग्रीन से बेहतर है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म चल रहे हैं. युवा बैट्समैन शुभमन गिल ने अभी हाल ही में शतक लगाया है, जिससे पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फॉर्म में चल रही है. इसके अलावा कामरान ने भारतीय गेंदबाजी के बारे में बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसा अनुभवी खिलाड़ी बेंच पर बैठा है. इससे ये भी साफ हो जाता है कि उनकी गेंदबाजी संपूर्ण है.”