पाकिस्तान के खिलाफ गुरूवार को खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी टीम बेहद मजबूत है और उनके पास कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं.
लैंगर ने कहा, “उनके पास एक अच्छी ऑलराउंड टीम है, जैसे हमारे पास है और वे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके कप्तान बाबर आजम खेल के सुपरस्टार हैं. उनके पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं और कुछ अच्छे स्पिनर हैं, इसलिए वे हमारी तरह एक संतुलित टीम हैं. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह क्रिकेट मैच शानदार होना चाहिए.”
यह भी पढ़ें | T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने काटा भारत का पत्ता, सेमीफाइनल में बनाई जगह
बता दें कि हरी जर्सी वाली टीम ने सुपर-12 चरण में अपने सभी (5) मुकाबले जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच में से 4 मैचों में विजय हासिल की है. कंगारुओं को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र मैच में हार झेलनी पड़ी थी.