उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट्स में क्षेत्र की टीमों को ही आमतौर पर ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जाता है। इसी वर्ष भारत (India) में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) को जीतने के लिए टीम इंडिया को हॉट फेवरेट माना जा रहा है। मगर इस बार उपमहाद्वीप की अन्य टीमों में वो दमखम नजर नहीं आ रहा। श्रीलंका टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाया है, जबकि बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी आत्मविश्वास नहीं दिख रहा है।
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) का मानना है कि पाकिस्तानी टीम भी भारत होने वाले विश्व कप को नहीं जीत पाएगी। श्रीकांत का कहना है कि पाकिस्तान के पास भारत में खेलने का अनुभव नहीं है, जिससे उनका ख़िताब जीतने का ख्वाब प्रभावित हो सकता है।
श्रीकांत ने पाकिस्तान को खिताबी दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं किया, लेकिन भारत में खेलने के उनके अनुभव की कमी पर जोर दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान की वर्तमान वनडे प्लेइंग इलेवन का कोई भी खिलाड़ी भारत में एक भी मैच नहीं खेला है।
इससे पहले पाकिस्तानी टीम 2016 टी20 विश्व में हिस्सा लेने भारत आई थी। उस दौरे का हिस्सा रहे सरफराज अहमद, शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी अभी सक्रिय तो हैं, लेकिन अब पाकिस्तानी चयनकर्ताओं द्वारा उन पर विचार नहीं किया जाता है।
63 साल के कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड विश्व कप 2023 जीतेगा।