पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पांच मैचों की टी20 आई सीरीज खेली जा रही है। सोमवार को इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे मेहमान टीम ने 4 रन से अपने नाम किया। अब पाकिस्तान सीरीज में 2-1 से आगे है। हरी जर्सी वाली टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) यह मैच गवांते ही अपना आपा खो बैठे और उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजों को जमकर फटकार लगाई।
मैच के बाद बाबर ने कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जिसमें मैं भी शामिल हूं। विकेट गिरते रहे और दबाव बढ़ता गया। बल्लेबाजी क्रम को लचीला रखा गया है। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। इफ्तिखार कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।”
हालांकि, बाबर ने अपने गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा भी की है। उन्होंने कहा, “पूरी सीरीज के दौरान हमारी गेंदबाजी लाजवाब रही है। गेंदबाजी विभाग में हमारी योजनाओं को लागू किया गया है। यह देखकर खुशी होती है कि युवा भी अपनी योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं।”
मैच की बात करें, तो कीवियों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 163-5 का स्कोर बनाया। वहीं, मेजबान टीम 159 रन पर ही ढेर हो गई। सीरीज का अगला मैच पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 20 अप्रैल को खेला जाएगा।
SRH vs MI Dream 11 Team – VIDEO
28 वर्ष।