Mohammad Rizwan and Babar Azam
पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का कहना है कि उन्होंने भारत को हराने के लिए कड़ी मेहनत की है.

पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम के सहायक कोच की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

सक्की ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा, “न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुझसे संपर्क करने के बाद मैंने थोड़े समय के लिए इस भूमिका को स्वीकार किया है. मैं केवल पाकिस्तान में टीम के साथ काम करूंगा.”

यह भी पढ़ें | IPL 2023, PBKS vs KKR: Andre Russell set to complete 2000 runs for Knight Riders

पाकिस्तान के पूर्व कोच ने कहा, “मैं इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका में हूं और 12 अप्रैल को लौटने पर न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ जाऊंगा.”

मुश्ताक अप्रैल-मई में पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 आई और वनडे सीरीज के दौरान ब्लैक कैप्स के साथ काम करेंगे. इस सीरीज में पांच वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल हैं.

यह भी पढ़ें | आईपीएल पर चढ़ा भोजपुरी भाषा का खुमार, देसी कमेंट्री सुन लोट-पोट हुए फैंस

सीरीज का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है-

टी20 आई सीरीज –

14 अप्रैल – पहला टी20 इंटरनेशनल, लाहौर

15 अप्रैल – दूसरा टी20 इंटरनेशनल, लाहौर

17 अप्रैल – तीसरा टी20 इंटरनेशनल, लाहौर

20 अप्रैल- चौथा टी-20, रावलपिंडी

24 अप्रैल- पांचवां टी20 अंतर्राष्ट्रीय, रावलपिंडी

वनडे सीरीज –

26 अप्रैल – पहला वनडे, रावलपिंडी

30 अप्रैल- दूसरा वनडे, कराची

3 मई – तीसरा वनडे, कराची

5 मई- चौथा वनडे, कराची

7 मई- पांचवां वनडे, कराची

Leave a comment