इंग्लैंड क्रिकेट टीम
PAK vs ENG: इंग्लिश टीम को लगा झटका, हरफनमौला खिलाड़ी हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर गई इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और वे अब जल्द ही अपने देश लौटेंगे।

29 साल के लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। मगर उनके लिए यह मुकाबला अच्छा नहीं रहा। मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में नाबाद 7 रन बनाए।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ हुई ना-इंसाफ़ी – VIDEO

YouTube video

लिविंगस्टोन अब मंगलवार को इंग्लैंड लौट जाएंगे और वहां अपनी रिहैब प्रक्रिया शुरू करेंगे। वहीं, खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने लिविंगस्टोन के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

जानकारी के लिए बता दें कि रावलपिंडी में जारी पहले मैच के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।

Q. टी20 विश्व कप 2022 किसने जीता था?

A. इंग्लैंड।

Leave a comment