आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टी20 आई में इतिहास रच दिया है. साउदी इस मैच में एक विकेट लेते ही एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. वे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेट लेने के साथ ही टी20 आई में 100 विकेट पूरे करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
उनसे पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 2 ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो अभी तक 100 विकेट लेने का कारनामा कर पाए हैं. उन्होंने इस मैच से पहले तक 83 टी20 आई मुकाबलों में 99 विकेट हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सुपर 12: जानिए, अब तक के सभी मुकाबलों का परिणाम
इस मामले में बांग्लादेश टीम दिग्गज ऑलराउंडर के शाकिब अल हसन 117 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा 107 विकेट के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.