akram hasan crictoday
PAK v AUS: 'सुधर जाओ पाकिस्तानी लोगों' हसन अली के समर्थन में उतरे वसीम अकरम

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर गुरूवार को थम गया. पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हसन अली का पूरी तरह समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि पूरे देश को मिलकर हसन को सपोर्ट करना चाहिए.

बता दें कि हसन अली ने सीमा रेखा पर कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का एक आसान सा कैच टपका दिया था, जिसके बाद वेड ने उसी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करा दी. इस दौरान गेंदबाजी की ज़िम्मेदारी शाहीन अफरीदी के हाथों में थी. इसके चलते हसन अली की कड़ी आलोचना हो रही है.

यह भी पढ़ें | हमें 2011 विश्व कप जीतने का यकीन था, क्योंकि हम श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत थे – सहवाग

अकरम ने कहा, “मुझे ये बात पसंद नहीं आ रही है कि इस वक्त पूरा देश हसन अली के पीछे पड़ा हुआ है. मैं भी इस दौर से गुजरा हूं और वकार युनुस भी इस दौर से गुजर चुके हैं. दूसरे देशों में ये लोगों के लिए महज एक गेम है. वहां पर लोग कहते हैं कि बहुत अच्छी कोशिश. पाकिस्तानी फैंस को अपने रवय्ये में सुधार करना चाहिए.”

Leave a comment