Shahid Afridi icc world cup 2023 final
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान अफरीदी समा टीवी पर लाइव थे और भारतीय पारी को देख रहे थे.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अकसर अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने भारतीय टीम पर ऐसा ही कुछ कहा है. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान अफरीदी समा टीवी पर लाइव थे और भारतीय पारी को देख रहे थे. इसी दौरान कप्तान पैट कमिंस ने इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑउट किया, इस पर वे नाराज हो गए और एक तीखा बयान दिया.

अय्यर के ऑउट होने पर अफरीदी ने कहा, “कभी कभी अधिक आत्मविश्वास आपको मरवा देता है.” उनका ये बयान ऐसे समय में आया जब भारत लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंचा था. टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे थे और रन बना रहे थे. ऐसे में मेन इन ब्लू अचानक से फाइनल में फेल हो गए और मुकाबला हार गए.

बता दें कि फाइनल मैच में श्रेयस ने 3 गेंदों पर 4 रन बनाए थे और उन्हें कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंग्लिश के हाथों कैच ऑउट कराया था. इस टूर्नामेंट के दौरान अय्यर शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन बनाए थे. इस मैच से पहले वे लगातार 4 मैचों में 50 से अधिक का स्कोर बना चुके थे. हालांकि, फाइनल में उनका बल्ला भी नहीं चला.