न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे मुकाबलें में विराट कोहली बिना खाता खोले ही एलबीडबल्यू आउट हो गए. लंबे अंतराल के बाद मैदान में उतरे विराट कोहली 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये, लेकिन वह मात्र 4 गेंदे ही खेल पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए.
शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी और दोनों की जोड़ी ने 80 रन जोड़े. लेकिन, एजाज पटेल ने 80 के स्कोर पर टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, पटेल ने पहले शुभमन गिल 44 और फिर अगले ओवर में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को पवेलियन भेजा.
विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल सके और एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. हालांकि, अंपायर ले निर्णय के खिलाफ भारतीय कप्तान ने डीआरएस लेने का फैसला किया, लेकिन रिव्यु में पता चला कि गेंद, बल्ले और गेंद से एक समय पर टकराई, जिसके कारण थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर के निर्णय का समर्थन करते हुए कोहली को आउट करार दिया.
इस के बाद सोशल मीडिया पर अंपायर के इस फैसले से फैंस काफी नाराज़ दिखाई दिए.