Venkatesh Prasad
'एक भ्रष्ट आदमी पूरे संगठन को बर्बाद कर सकता है', वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई पर साधा निशाना

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) अकसर सोशल मीडिया पर बयान देते रहते हैं, जिसकी वजह से वे काफी चर्चा का विषय बने रहते हैं. प्रसाद किसी भी मामले पर सवाल उठाने से पीछे नहीं हटते. कई बार तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर ही सवाल उठाए हैं. अब उन्होंने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया. इसमें उन्होंने बीसीसीआई को अहंकारी और भ्रष्ट बता दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया और इस स्पष्टीकरण भी दिया.

वेंकटेश ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (जो कि पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा था कि “एक भ्रष्ट आदमी कैसे पूरे संगठन को बर्बाद कर सकता है.” उनके इस ट्वीट के बाद फैंस इसे बीसीसीआई से जोड़कर देखने लगे, जिसके कुछ देर बाद उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री में लोगों को समस्यों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना हो रही है और इसे अब तक का सबसे बड़ा स्कैम बताया जा रहा है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी प्रशंसकों ने फ्रॉड बताया है.

बीसीसीआई के टिकट बिक्री पर प्रसाद भी बोर्ड की आलोचना कर रहे थे, जिसके बाद उनके इस ट्वीट को इसी मामले से जोड़ा दिया गया. हालांकि इस पर स्पष्टीकरण देते हुए वेंकटेश ने एक्स पर लिखा, “वो एक सामान्य ट्वीट था, जहां पर कैसे अगर किसी संगठन में एक आदमी भ्रष्ट हो जाए, तो वो पूरे संगठन को बर्बाद कर सकता है. चाहे वो किसी भी क्षेत्र से हो.” अपनी सफाई देने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि “किसी भी संगठन को समाप्त करने और प्रतिष्ठा खराब करने के लिए सिर्फ एक भ्रष्ट और अहंकारी व्यक्ति की जरूरत होती है. सभी क्षेत्र में यही सच है, फिर चाहे वो राजनीति हो, खेल हो या फिर पत्रकारिता हो.”