rajshree indian woman cricketer
विमेन विश्व कप 2023 से पहले भारतीय महिला क्रिकेटर की दर्दनाक मौत, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

इस साल दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में जनवरी में खेले जाने वाले अंडर-19 महिला विश्व कप से पहले भारतीय विमेन (Indian Women) क्रिकेटर की मौत से क्रिकेट जगत में शौक की लहर दौड़ गई है. ओडिशा (Odisha) की महिला क्रिकेटर राजश्री (Rajshree) का शव गुरुदिझटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला. इसके बाद महिला खिलाड़ी के परिवार वालों ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) और महिला टीम की कोच पर आरोप लगाए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 साल की राजश्री अचानक गायब हो गई थीं और शुक्रवार को उनका शव मिला. वे तीन दिनों से गुमशुदा थीं. हालांकि, पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है.

यह भी पढ़ें – महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंडर-19 महिला विश्व कप 2023 को लेकर दिया बड़ा बयान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पुलिस को पहले राजश्री का स्कूटर और हेलमेट मिला था. बताया जा रहा है कि पुलिस उनके आखिरी मोबाइल नेटवर्क लोकेशन से घटना स्थल तक पहुंची.

ओडिशा टीवी की खबर के अनुसार, राजश्री क्रिकेट ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने वाली 25 सदस्यीय टीम का हिस्सा थीं. मगर फाइनल टीम में जगह न बना पाने के कारण वो तनाव में थीं और फिर 11 जनवरी से किसी को नजर नहीं आई.

वहीं, कोच पुष्पांजलि सरकार ने कहा, “राजश्री खुशमिजाज रहने वाली खिलाड़ी थीं. मैंने उसे कभी गुस्सा होते नहीं देखा. टीम के चयन में कोई अनियमितता नहीं हुई है.”

Also Read: | ‘Ravindra Jadeja has enough money and doesn’t care for India’

गौरतलब है कि राजश्री का घर पुरी जिले के कोणार्क के रामचंड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के भुआरे इलाके में है. उनकी मौत की खबर से उसके माता-पिता सदमे में हैं और महिला क्रिकेटर के गांव में मातम छा गया है.

600 से ज्यादा घंटो तक क्रीज़ पर टिके हैं 5 बल्लेबाज़ – वीडियो

YouTube video
राजश्री कहां से ताल्लुख रखती थीं?

ओडिशा

Leave a comment