shikhar dhawan news NZ vs IND

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हैमिलटन के सेडन पार्क में रविवार को खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारत (India) की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, जिसके बाद उनके फैंस बेहद निराश नज़र आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना की. हालांकि, यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. वहीं, कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सैमसन को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने के पीछे का कारण बताया.

यह भी पढ़ें – NZ vs IND: दूसरा वनडे बारिश की वजह से रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन्स

36 साल के शिखर धवन ने कहा, “हम चाहते थे कि छठा गेंदबाज अंदर आए और इसलिए संजू सैमसन को मौका नहीं मिला और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई. चाहर को इसलिए चुना गया, क्योंकि वह गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा सकते हैं, हमारे कुछ खिलाड़ी अभी आराम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद यह टीम काफी मजबूत है.”

उन्होंने आगे कहा, “यह हमारी टीम की गहराई को दर्शाता है. एक टीम के रूप में हम अपनी प्रोसेस को ठीक करना चाहते हैं और अब हम क्राइस्टचर्च में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उम्मीद है कि हम वहां जीत सकते हैं.”

यह भी पढ़ें – NZ vs IND, दूसरा वनडे: प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह, तो ग्राउंड स्टॉफ की मदद करने पहुंचे सैमसन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किये, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नहीं खेले. उनकी जगह दीपक हुड्डा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया, जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के स्थान पर दीपक चाहर को मौका दिया गया.

YouTube video

वीडियो – अमित मिश्रा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को मारा डायरेक्ट हिट

Q. संजू सैमसन कितने साल के हैं?

A. 28

Leave a comment