NZ vs IND: हार्दिक पांड्या ने केन विलियमसन के साथ अजीबोगरीब बाइक पर की सवारी, देखिए वीडियो

टीम इंडिया (Team India) तीन टी20 आई और इतने ही वनडे मुकाबलों के श्रृंखला खेलने न्यूजीलैंड (New Zealand) के दौरे पर गई हुई है। 18 नवंबर को दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम में पहला टी20 आई खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ब्लैककैप्स के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने साथ में क्रोकोडाइल बाइक पर सवारी की है।

दरअसल, क्रोकोडाइल बाइक एक खास किस्म का रिक्शा होता है, जिसमें बैठी हुए दोनों सवारियों को पैडल मारने होते हैं। हार्दिक और विलियमसन की यह दोस्ताना वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में दोनों ही कप्तान अपनी-अपनी टीम की जर्सी और आंखों पर काले चश्मे पहने हुए नजर आ रहे हैं।

भारत और न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण में अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। मगर वहां, कीवी टीम को पाकिस्तान ने और भारत को इंग्लैंड ने पराजित कर दिया था। ऐसे में फैंस को इस सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद है।

न्यूजीलैंड बनाम भारत टी20 आई श्रृंखला का शेड्यूल इस प्रकार है:

पहला टी20 आई – 18 नवंबर, वेलिंग्टन
दूसरा टी20 आई – 20 नवंबर, माउंट मौंगानुई
तीसरा टी20 आई – 22 नवंबर, नेपियर

न्यूजीलैंड बनाम भारत एकदिवसीय श्रृंखला का शेड्यूल इस प्रकार है:

पहला वनडे मैच – 25 नवंबर, ऑकलैंड
दूसरा वनडे मैच – 27 नवंबर, हेमिल्टन
तीसरा वनडे मैच – 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च

Q. हार्दिक पांड्या की उम्र कितनी है?

A. 29 वर्ष

बंद कर दिए गए क्रिकेट के 5 बड़े टूर्नामेंट – VIDEO

YouTube video

Leave a comment