arshdeep singh mohammed siraj vs nz nz vs ind latest news
NZ vs IND: अर्शदीप और सिराज ने मिलकर भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रचा इतिहास

नेपियर के मैकलीन पार्क में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले जा रहे तीन मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया (India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और धाकड़ पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दोनों तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम के खिलाफ चार-चार विकेट हौल हासिल किया, जिसकी बदौलत काली जर्सी वाली टीम 19.4 ओवर में महज 160 रन के स्कोर पर ही सिमट गई.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम के 2 गेंदबाजों ने एक साथ एक मैच में 4-4 विकेट हासिल किए हैं. सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर, जबकि अर्शदीप ने इतने ही ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इससे पहले यह कारनामा टीम इंडिया की तरफ से कभी कोई नहीं कर पाया था.

इस मैच में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 160 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. कीवी टीम की तरफ से डिवॉन कॉनवे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) ने शानदार अर्धशतक जड़े. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट झटके, जबकि हर्षल पटेल के खाते में एक विकेट आया.

यह भी पढ़ें | सूर्यकुमार यादव को बेस्ट टी20 बल्लेबाज मानने से कीवी गेंदबाज ने किया इंकार, बताई बड़ी वजह

Q. मौजूदा टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन कर रहा है?

A. हार्दिक पांड्या

YouTube video

टीम इंडिया को मिला नया मास्टरमाइंड हेड कोच

Leave a comment