anderson broad
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी जोड़ी ने टेस्ट में लिखी नई इबारत

इंग्लैंड (England) टीम के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों, जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. एंडरसन और ब्रॉड ने लाल गेंद वाले क्रिकेट में मिलकर 1000 विकेट चटकाए हैं. इस कारनामे को अंजाम देने वाली यह दुनिया की दूसरी जोड़ी है.

बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में एंडरसन और ब्रॉड ने यह रिकॉर्ड बनाया है. ब्रॉड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन नील वेंगर को आउट करते ही ये कीर्तिमान रच दिया.

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: पुजारा ने टेस्ट में किया बड़ा कारनामा, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में बनाई जगह

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक 160 टेस्ट मैच की 294 पारियों में 567 विकेट चटकाए हैं, तो वहीं जेम्स एंडरसन ने 178 टेस्ट की 330 पारियों में 677 विकेट अपने नाम किए हैं. ब्रॉड ने साल 2007 में टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि एंडरसन ने साल 2003 में लाल गेंद वाले क्रिकेट में पदार्पण किया था. इस तरह दोनों को एक साथ खेलते हुए लगभग 16 वर्ष हो चुके हैं. दोनों ही इस वक्त एक गेंदबाजी जोड़ी के तौर पर अपना 133वां मैच खेल रहे हैं.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और दिवंगत महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की जोड़ी ने सबसे पहले यह कारनामा किया था. उन्होंने 104 टेस्ट में एक साथ मिलकर 1001 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें – No big players talk to him, and he would stand in a corner – BCCI official shows Chetan Sharma his real place

एंडरसन-ब्रॉड कौन सी टीम के खिलाड़ी हैं?

इंग्लैंड

Leave a comment